Best Lifetime "Premium Credit Card with Instant Approval and Zero Fees" in Hindi

 आज में आपको कुछ बेहतरीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ जो करेंट्ली लाइफटाइम फ्री मिल रहे हैं विद वेरी हाइ चान्सेस ऑफ अप्रुवल तो इस लिस्ट का 



Federal Credit Card.

नंबर वन कार्ड है या फेडरल क्रेडिट कार्ड। ये को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। रीसेंट्ली इसके पिता और फेडरल बैंक ने पार्टनरशिप करके इसे लॉन्च किया है। बेनिफिटस की बात करें तो इस कार्ड पर आपको ट्रैवल्स करने पर मिलता है 4% का अनलिमिटेड वैल्यू बैक् इन्फॉर्म ऑफ कॉइन्स इसके साथ साथ ही आपको इस कार्ड पर अनलिमिटेड डोमेस्टिक एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस ऐंड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन्स पर ज़ीरो फॉरेक्स मार्केट चार्जर्स की फसिलिटी देखने को मिल जाती है। 750 से ऊपर का अगर आपका सिबिल स्कोर है तो इस कार्ड को अभी आप जरूर से अप्लाइ कर सकते हो। काफी ज्यादा अप्रूवल के चान्सेस है यहाँ पर और अगर आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा है तो यहाँ पर स्कैप या और फेडरल बैंक आपको तीन 3,00,004 4,00,000 तक की लिमिट बहुत ईज़ अली प्रोवाइड करवा रहे हैं। मेरे लिमिट जो है आप स्ट्रीम के ऊपर देख सकते हो, तो अगर आपको एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चाहिए विथ सम अमेज़िंग ट्रैवल बेनिफिटस तो थिस कार्ड This very good option right now 

Axis Bank Amazon Credit Card

 इस कार्ड में भी कुछ कमाल के बेनिफिटस आपको देखने को मिल जाते हैं, जैसे की पेट म पर बाइ वन गेट। वन मूवी टिकट ऑफर स्विगी के ऊपर जो है 40% का इन्स्टंट डिस्काउंट सोने की ऐन्युअल मेंबरशिप ऐसा वेलकम बेनिफिट और इसके साथ साथ ही हर कैलेंडर क्वार्टर में आपको इस कार्ड पर एक डोमेस्टिक एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस की फसिलिटी भी देखने को मिल जाती है। तो ये कार्ड जो है अभी करेंट्ली लाइफटाइम फ्री ऑफर के अंडर मिल रहा है तो वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिंक है वहाँ से जाकर के अप्लाइ कर सकते हो?

Axis Bank Indian Oil Credit Card

इस कार्ड पर आपको इंडियन ऑयल के फ्यूल आउटलेट्स पर ₹5000 तक के मंथ्ली फ्यूल्स पेन्डिंग पर जो है 5% का वैल्यू बैग देखने को मिल जाता है। इन्फॉर्म ऑफ रिवॉर्ड पॉइंट्स ये कार्ड जो है आपको रूपे नेटवर्क पर देखने को मिलता है तो इस कार्ड को आप पेट में फोनपे जैसे ऐप्लिकेशन स्मेल इन करके मर्चेंट आउटलेट्स के ऊपर जो है यूपीआई पेमेंट्स के लिए भी यूज़ कर सकते हो। कार्ड अभी करेंट्ली आपको लाइफटाइम फ्री मिल रहा है। 

 HDFC Bank Card Tata Nano Plus Credit Card.

इस कार्ड पर जो है आपको टाटा नैनो ऐप पर शॉपिंग करने पर मिलता है 7% का वैल्यू बैक् इन्फॉर्म ऑफ टाटा नियोकोन्स इसके अलावा टाटा के जो पार्टनर बैंड है जैसे कि टाटाक्लिक वन मग बिगबास्केट। इन प्लैटफॉर्म्स पर भी आपको इस कार्ड से शॉपिंग करने पर मिलता है। 2% का अनलिमिटेड वैल्यू बैंक और 5% और 2% कैटगरी के अलावा बाकी कहीं भी अगर आप इस कार्ड का यूज़ करते हैं तो आपको मिलता है 1% का अनलिमिटेड वैल्यू बैक् तो ये कार्ड भी अभी आपको लाइफटाइम फ्री मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट एंड टाटा न्यू की ऐप से आप जो है आप इस कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हो। लाइफटाइम फ्री का ऑफर आपको जो है मोस्टली टाटा नैनो की ऐप पर देखने को मिलेगा। अगर ये कार्ड जो है रूपे नेटवर्क पर भी आपको मिलता है तो अगर आपके पास में एचडीएफसी बैंक का पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके इस कार्ड को जो है ऐसा सैकंडरी कार्ड ले सकते हो। इसका अप्रूवल आपको डेफिनिट्ली मिल जाएगा। बस यहाँ पर जो स्टार्ट की जो लिमिट रहेंगी वो आपके एग्ज़िस्टिंग कार्ड के साथ शेड रहेंगी। लेकिन क्योंकि यह रूप में नेटवर्क के ऊपर अवेलेबल है तो आप इसका यूज़ जो है यूपीआई पेमेंट्स के लिए कर सकते हो तो काफी बढ़िया ऑप्शन है। ये भी एचडीएफसी बैंक की तरफ से इसे भी आप अभी डेफिनेटली अप्लाइ कर सकते हो? नेक्स्ट कार्ड है। स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक का प्लैटिनम रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड इस कार्ड से आपको डाइनिंग ऐंड फ्यूल कैटेगरीज के क्रॉस पेन्डिंग करने पर मिलता है। फिक्स रिवॉर्ड पॉइंट्स इसके अलावा इसमें आपको और कोई बढ़िया बेनिफिट नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी ये काफी डिसेंट क्रेडिट कार्ड है। अगर आप स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक का एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो अभी काफी बढ़िया मौका है। वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिंक है अगेन वहाँ से जा करके आप इस कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हो नेक्सट कार्ड? है

IDFC First Bank Milan or Credit Card 

वैसे तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने चार क्रेडिट कार्ड्स आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक, आईडीएफसी फर्स्ट सिलैक्ट, आईडीएफसी फर्स्ट, मेलेनिन आईडीएफसी फर्स्ट ट्वेल्फ्थ ये चारों ही लाइफटाइम फ्री प्रोवाइड करवाता है। लेकिन अभी जो है आईडीएफसी फर्स्ट मिल्लिया के अप्रूवल के चान्सेस काफी ज्यादा है। मोस्ट यूजर्स को ये कार्ड जो है अभी मिल रहा है। बेनिफिटस की बात करें तो इस कार्ड पर आपको अप टु 2.5% तक का वैल्यू बैक् फ़ोर कॉंप्लिमेंटरी रेलवे लाइन जैक्सिस 48 डेस तक के लिए इंट्रेस्ट फ्री एटीएम, कैश विदड्रॉल और पर्सनल रोडसाइड असिस्टेंस जैसे बेनिफिटस देखने को मिल जाते हैं तो काफी बढ़िया ये कार्ड है लाइफटाइम फ्री है। 


Axis Bank Kwik Credit Card - 

 इस कार्ड को भी अभी रिसेंटली लॉन्च किया गया है। इस कार्ड से आपको हर यूपीआइ स्पेंड करने पर जो है अच्छा खासा रिवॉर्ड देखने को मिलता है। अगर इसके इफेक्टिव रिवॉर्ड रेट की बात करें तो हर ₹100 स्पेंड पर आपको इस पर 1% का जो है वैल्यू पैक देखने को मिल जाता है। इन्फॉर्म ऑफ रिवॉर्ड पॉइंट्स अगर आपने जो है, इसका जो है कीवी ऐप के लिए अगर आपने जो है वेट लिस्ट को जॉइन किया था तो इस कार्ड पर जो है आपको 2% तक का वैल्यू देखने को मिलेगा। ऑन योर यूपीआइ तो ये भी एक काफी बढ़िया कार्ड है। हालांकि जो है इस कार्ड का अप्रूवल रेट काफी कम है। मेरा भी ये कार्ड जो है अभी रिसेंटली डिक्लाइन कर दिया गया था। जबकि मेरे पास में ऐक्सिस के पहले से दो क्रेडिट कार्ड है तो स्टिल आप इस कार्ड के लिए ट्री कर सकते हो। अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो काफी बढ़िया बात है क्योंकि इस पर जो है आप यूपीए पर भी 1% का अनलिमिटेड जो है वैल्यू बैकरी इन कर सकते हो। आपको इस वीडियो में दी इन्फॉर्मेशन पसंद आई है। वीडियो पसंद आया तो जाने से पहले जरूर से लाइक कीजियेगा। आप दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा और क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड इसी तरह की इनफॉर्मेटिव वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post