दोस्तों वो कहते है ना, जो दिखता है वही बिकता है। ठीक उसी तरह से हम में से ज्यादातर ग्राहक भी उन्हीं मोटर साइकल को खरीदना पसंद करते हैं जो ज्यादा उनके आसपास ज्यादा से ज्यादा दिखाई देती है। इस वीडियो में हम आपको फेब्रूवेरी 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली उन टॉप 10 मोटर साइकल के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। लेकिन उससे पहले प्लीज़ आप हमारे चैनल हिंदी ऑटो न्यूज़ को सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन ऑन कर दीजियेगा।
Tvs Raider 125
नंबर 10tvs raider 125 हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में इंडियन मार्केट में धमाल मचा दिया और कुछ ही महीनों में 14,744 यूनिट्स की बिक्री तक पहुँचकर ये टॉप 10 बाइक्स की लिस्ट में नंबर 10 पर आ गई है। इस बाइक की ऑन रोड प्राइस हैं 96,000 से 110000 के बीच में
Honda City Dream
नंबर नाइन Honda City Dream हॉन्डा की ये 110 सीसी कम्यूटर बाइक शहरों के साथ गांवों में कम्यूटिंग करने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है और ऐसा हो भी क्यों ना आप स्लिम ऐंड अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ ये बाइक 65 किलोमीटर पर लीडर की शानदार ऐवरेज को निकाल कर देती है। फेब्रुअरी में इस बाइकें 15,476 यूनिट की बिक्री हुई थी। प्राइसिंग की बात करें तो इसके डीलक्स वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस है, ₹77,800 और स्टैंडर्ड वेरिएंट की प्राइस है ₹78,100
TVS Apache
नंबर एट TVS सिरीज़ पल्सर के बाद इंडिया की सेकंड सबसे फेवरेट स्पोर्ट्स बाइक सिरीज़ अप आशीष। ये सभी मॉडल्स की कुल मिलाकर फेब्रुअरी में 16,406 यूनिट्स बिकी हैं। TVS Apache 160 से लेकर 200 सीसी तक के मॉडल्स की ऑन रोड प्राइस 1,30,000 से लेकर 1,50,000 के बीच में वही अगर इसके आर 310 मॉडल की डेली ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वो है ₹2,19,000
Hero Glamor
नंबर सेवन। Hero Glamor Computing के लिए वन ऑफ द बेस्ट मानी जाने वाली हीरो ग्लैमर बाइक बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट से लेकर टॉप टेका डिस्क वेरिएंट तक कुल एट वेरिएंट में मिलती हैं, जिनकी फेब्रुअरी में कुल मिलाकर 27,406 यूनिट बिकी हैं और 125 सी सी इन जिनके साथ आने वाली यह मोटर साइकल ग्राहकों के मुताबिक 55 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज निकाल कर देती है, वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 88,000 से ₹99,000 के बीच में है।
Bajaj Platina
नंबर सिक्स Bajaj Platina आपने कई ग्राहकों को यह कहते हुए सुना होगा कि भैया माइलेज चाहिए तो प्लैटिना ले लो क्योंकि ये बाइक 70 से 80 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज कर देती हैं। हैं ना कमाल की बात? वेल फेब्रुअरी की सेल्स फिगर्स को देखें तो बजाज प्लैटिना के 100 और 110 सीसी मॉडल्स की कुल मिलाकर 29,000 वैन 124 यूनिट सेल हुई है। वहीं प्राइसिंग देखें तो बजाज प्लैटिना के बेस यानी की 100 सी किकस्टार्ट की डैडी ऑन रोड प्राइस सिर्फ ₹66,200 हैं और टॉप 110 सी सी इलेक्ट्रिक स्टार्ट की प्राइस है। ₹82,800
Enfield Classic 350
नंबर फाइव रॉयल Enfield Classic 350 भाई साहब इस मोटर साइकल को तो पहचान की कोई जरूरत ही नहीं है। सब जानते हैं कि नग है ये क्योंकि देश का हर बच्चा बच्चा इस बाइक का दीवाना है। वेल फेब्रुअरी महीने में क्लासिक 350 के 30,082 यूनिट्स की सेल हुई है। इस क्लासिक मोटर साइकल की ऑन रोड प्राइस है। 2,10,000 से लेकर 2,45,000 तक, जी आप
Bajaj Pulsar
नंबर फ़ोर, Bajaj Pulsar, सिरीज़ जब भी स्पोर्ट बी का नाम आता है तो हमारे दिमाग में पल्सर, पल्सर, पल्सर यही घंटी बजती है ना? अब ऐसा हो भी क्यों ना? पिछले करीब 20 सालों से पल्सर हमारे दिलों पर राज़ कर रही है। पलसर में हमें 125 सी सी से लेकर 220 सीसी तक के वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं और इन सभी की कंबाइंड सेल्स 54,951 यूनिट सैफ इन सभी में बेस वेरिएंट यानी की 125 सी सी वाले वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस है, 19 ₹5600 और टॉप 200 ए ऑफ वेरिएंट की प्राइस है। ₹1,57,500
Hero HF Deluxe
नंबर थ्री Hero HF Deluxe हीरो के इस बाइक की फेब्रुअरी में 75,927 यूनिट्स बिकी हैं। इस बाइक की खासियत यह है कि यू सर एक्सपिरियंस के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 60 किलोमीटर प्लस की माइनस निकाल कर देती है। हीरो एचएफ डिलक्स की ऑन रोड प्राइस है। ₹60,700 से लेकर ₹75,300 के बीच में
Honda Shine
नंबर टू Honda Shine 125 सी सी सेगमेंट में होंडा की स्लिम डिजाइन वाली शाइन और स्पोर्टी डिजाइन वाली एसपी 125 बी काफी ज्यादा पॉपुलर है। इन दोनों बाइक्स की कंबाइंड 81,700 यूनिट्स बिकी हैं। फेब्रुअरी के महीने में प्राइसिंग की ओर ध्यान दे दो। इन बाइक्स की ऑन रोड प्राइस 86,300 से लेकर ₹96,850 के बीच में है। नंबर वन हीरो स्प्लैन्डर जैन्यूअरी हो या फेब्रूवेरी 2021 हो या 2022 भाई साहब, ये मोटर साइकल हमेशा
Hero Splendor Plus
नंबर वन पोजिशन पर अपनी जगह बनाए ही रखती है। फेब्रुअरी में Hero Splendor Plus, Super Splendor and Splendor iSmart की कंबाइंड 1,93,731 यूनिट्स बिकी हैं। प्राइसिंग की बात करें तो इन सभी मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स की दिल्ली ऑन रोड प्राइस है। ₹77,000 से लेकर ₹90,000 के बीच में तो दोस्तों इन टॉप 10 मोस्ट सेलिंग मोटर साइकल में से आपकी फेवरेट बाइक कौन सी है?