महिलाएं आज भले ही हर क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन निवेश जैसे फैसले लेने में आज भी उनमें काफी हिचकिचाहट देखने को मिलती है। आज भी ज्यादातर परिवारों में निवेश से जुड़े फैसले पुरुष ही लिया करते हैं, लेकिन महिलाओं के लिए सही निवेश की जानकारी बहुत जरूरी है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए मार्केट में आजकल ढेरों इसकी मौजूद हैं। इनमें से ही एक है महिला सम्मान। बचत पत्र या स्कीम महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने और उनके अंदर निवेश की आदत डालने की एक बेहतरीन पहल है। आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम है क्या?
महिला सम्मान बचत पत्र
केंद्र सरकार ने इस साल बजट में इस स्कीम को शुरू किया था। महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं के लिए शुरू की गई वन टाइम सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से 7.5 फीसदी का रिटर्न देने का वादा किया गया है। इस बचत पर बैंक किसी भी कारण से ब्याज देने में देरी करते हैं तो उन्हें ब्याज के 7730 दिनों तक देरी पर आधा फीसदी अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा। 30 दिनों के बाद भी अगर बैंक ब्याज देने में देरी करते हैं तो फिर उसके बाद से एक फीसदी के हिसाब से उन्हें एक्स्ट्रा ब्याज देना पड़ेगा।
इस स्कीम में कम से कम ₹1000 और ज्यादा से ज्यादा ₹2,00,000 तक का निवेश किया जा सकता है। आप जानते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र कहाँ से खरीद सकते हैं? सरकार ने जब स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की थी तो उसके बाद कुछ समय तक महिला सम्मान बचत पत्र के लिए सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खाता खुलवाने की शर्त थी। लेकिन अब महिलाएं देश भर के सरकारी और निजी बैंको में कहीं भी खाता खुलवा सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में 27 जून 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर नियमों में बदलाव की जानकारी दी थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक देश भर में सभी 12 सरकारी और निजी बैंक जैसे की
आइसीआइसीआइ बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई वगैरह इन सभी प्राइवेट बैंको में भी महिला सामान बचत पत्र के लिए खाता खुलवाया जा सकेगा। अब इस स्कीम से जुड़ी जरूरी डिटेल्स भी जान लेते हैं। इस स्कीम में सिर्फ दो सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। सरकार है इस स्कीम में निवेश के लिए 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2025 तक की अवधि तय की है। इसके बाद इस स्कीम में निवेश नहीं किया जा सकेगा। वैसे तो इस स्कीम में कोई भी महिला अपने नाम पर खाता खुलवा सकती है, लेकिन किसी नाबालिग लड़की के नाम पर उसके माता पिता भी इस स्कीम के तहत
खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें एक से ज्यादा खाते खुलवाए जा सकते हैं। लेकिन मौजूदा खाते और नए खाते खोलने के बीच में तीन महीने का अंतर होना चाहिए। लेकिन इन सभी खातों में कुल मिलाकर अधिकतम ₹2,00,000 ही जमा कर सकते हैं। इससे ज्यादा नहीं जमा किया जा सकेगा। इस स्कीम की खासियत यह है कि जरूरत पड़ने पर कुछ पैसा खाते से निकाला भी जा सकता है। खाता खुलवाने के 1 साल के बाद महिला खाताधारक 40 फीसदी तक पैसा निकाल सकती है। मान लेते हैं किसी कारण से खाताधारक अपना खाता बंद कराना चाहती है। तो अगर खाता खोले हुए छे महीने हो चूके है तो उसे खाता बंद कराने के लिए कोई भी कारण नहीं बताना होगा। हालांकि ऐसी स्थिति में उस खाताधारक को दो फीसदी कम ब्याज मिलेगा। तो ये थी महिला सम्मान बचत योजना से जुड़ी हुई सारी अहम जानकारियां उम्मीद करते हैं। आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी।