लैपटॉप के मामले में हर किसी की जरुवतें अलग हैं। इसमें हर काम के लिए अलग बज़ेट में लैपटॉप आते हैं जिनके इस्पेक्स भी अलग होते हैं। अगर आपका बज़ेट अच्छा है और आपका काम बस पढ़ाई लिखाई और आफिस तक की सीमे थे तब तो आपको अपने बज़ेट में Apple, मैकबुक लेने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। लेकिन अगर बज़ेट कम है और आप पढ़ाई और काम के अलावा भी अपने लैपटॉप पर कुछ करना चाहते हैं तब तो windows लैपटॉप ही एक चारा है।
Introduction
मार्केट में बहुत सारे प्राइस रेंज में अलग-अलग होबी वाले विंडोज लैपटॉप मौझूद हैं अपनी ज़रौत के हिसाफ़ से आप लैपटॉप का चुनाव कैसे कर सकते हैं इस blog में हम आपको यही बताएंगे CPU या प्रोसेसर सबसे पहली चीज जो आपको अपने विंडोज लैपटॉप में देखनी है वो है CPU या प्रोसेसर जैसे स्कूल में सिखाया गया था इसे आप अपने लैपटॉप का दिमाग भी कह सकते हैं यहीं से आपका लैपटॉप सोचता समझता है और सारे काम पूरे करता है यह जितना अच्छा और तेज होगा आपका लैपटॉप उतना ही बहतरीन होगा अगर आपको प्रोसेसर और चिप का कुछ ग्यान नहीं है फिर भी मुमकिन है कि आपने Intel के Core i3, i5, i7, i9 प्रोसेसर का नाम तो सुना ही होगा
शायद कभी कबार AMD के चिप के बारे में भी कान में कहीं से कुछ पड़ा होगा सही चिप के चुनाव के लिए ये जान लीजे कि कौन सी चिप किस के लिए है Intel की चिप Core i3 वाले लैपटॉप सस्ते होते हैं या उन लोगों के लिए ठीक हैं जिनने बस पढ़ाई लिखाए, मूवी और हलका फुलका लिखने वाला काम होता है आफिस का काम करते में Core i3 वाले लैपटॉप अटकने लग जाते हैं भले आप इसमें 8 GB RAM डाल दीजे इसके लिए आपको Core i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप लेने चाहिए अगर आपको अपने लैपटॉप पर भारी भरकम गेम खेलने होते हैं तब तो Core i7 से नीचे वाले किसी लैपटॉप की तरफ देखियेगा भी नहीं अगर आपका काम कुछ ज्यादा ही खतरनाख है जिसके लिए Core i7 की पावर भी कम पड़ जाएगी तब तो Core i9 वाला लैपटॉप बचता है
How To Buy Best Laptop For Own Self?
Impotent Points
लेकिन हमारी राय में अगर नौबत यहां तक आ जाती है तब आपको लैपटॉप की जगा i9 चिप वाला डेस्क्टॉप कमप्यूटर लेना चाहिए डेस्क्टॉप में लगे हुए पंखे आपकी मशीन को ज्यादा ठंडा रख पाएंगे और स्पीड भी ज्यादा आएगी इनके अलावा भी Intel की कुछ चिप हैं लेना इतना बेहतर नहीं है अब बात करते हैं AMD की चिप की इंटेल की थी था इस वक्त AMD की राइजन 3, 5, 7 और 9 चिप अच्छी हैं ठीक Intel की चिप की था जैसे जैसे इनका नमबर बढ़ता है वैसे वैसे इनकी पावर बढ़ती जाती है और साथ ही कीमत भी अब आपको ये तो पता चल गया कि इस्तमाल के हिसाब से Intel या AMD की कौन सी चिप लेनी चाहिए लेकिन एक और सवाल पैदा हो गया की Intel और AMD के चिप मेंसे कौन सी भेतर है तो इसका कोई तै जवाब नहीं है Intel और AMD की चिप कई सालों से चली आ रही है
मगर टाइम टाइम पर इनका नया मौडल आया करता है जिसे जेनरेशन के नाम से जाना जाता है किसी साल Intel का प्रोसेसर भेतर होता है तो किसी साल AMD का आप चिप का चुनाव करते वक्त ये देख लेजें की आप Latest जेनरेशन की Chips ले रहे हैं या फिर हद से हद पिछली जेनेरेशन की अब बात आती है रैम की आपके लैपटॉप की रैम इसकी मल्टी टास्किंग की शम्ता को तै करती है मतलब की एक वक्त पर आपका लैपटॉप कितने प्रोग्राम चला सकता है या कितना भारी काम कर सकता है पहले 4 GB RAM काफी हुआ करती थी मगर अब 8 GB से कम में कुछ नहीं होता अगर आपको लैपटॉप भस थोड़ा बहुत मनूरंजन या स्कूल के एंलाइन क्लास वगर के लिए लेना है तो आप Core i3 या Ryzen 3 चिप के साथ 4 GB RAM वाला लैपटॉप ले सकते हैं
मगर ये धियान रखिये कि ये मशीन और कुछ करने में रो देगी सेफ साइट पर रहने के लिए 8 GB RAM जरूर लीजिए अगर आपका काम Core i5 या Ryzen 5 चिप वाला है तो 8 GB RAM से नीचे मत लीजिए ऐसे ही Core i7 या Ryzen 7 के साथ 16 GB RAM लीजिए अगर आप चाह रहे हैं कि Core i7 या Ryzen 7 लिये बिना ही थोड़ी बहुत गेमिंग या विडियो एडिटिंग हो जाए तो आप Core i5 या Ryzen 5 लैपटॉप में ही 16 GB RAM लगा सकते हैं हां बस साथ में एक ग्राफिक कार्ड भी लगा लेंगे तो अच्छा होगा इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं बहराल जरुष पड़ने पर आप अपने लैपटॉप की रैम को निकाल कर बेच भी सकते हैं और थोड़े पैसे मिला कर ज्यादा रैम खरीद भी सकते हैं
अब बात GPU या ग्राफिक की जिस तरह CPU सारा गुणा भाग करता है ठीक वैसे ही आपकी स्क्रीन पर चलने वाला क्रिया कर्म आपके लैपटॉप की ग्राफिक मेमुरी के हात में होता है यह जितनी ज्यादा होगी आप उतनी ही आसानी से विजुल टास्क या दिखाई पढ़ने वाले काम कर पाएंगे जैसे वीडियो एडिटिंग करना, गेम खिलना वगैरा वगैरा अगर इस तरह के काम आपको करने हैं तो पहली बात आपको कोर ऐ 3 या राइजन 3 से उपर वाला प्रोसेसर लेना होगा यानि ऐ 5 या राइजन 5 और उसके साथ ही एक ग्राफिक कार्ड भी लेना होगा ग्राफिक कार्ड आपके लैपटॉप को मक्खन जैसा स्मूध बना देते हैं ये क्या है और कैसे काम करता है
बहराल ग्राफिक कार्ड का इतना भौकाल होता है कि एक कोर ऐ 5 वाला लैपटॉप जिसमें 16 GB रैम है और बढ़िया ग्राफिक कार्ड हो तो वो कोर ऐ 7 के बेसिक लैपटॉप से भी बेथर होता है ग्राफिक कार्ड के मामले में एनवीडिया और एमडी कंपनीयों का नाम आ गये हैं ये अलग अलग पावर वाले होते हैं और उसे हिसाब से इनकी कीमत भी तै होती है बस आप लैपटॉप खरीटते वग देख लीजिये कि आपने जो लैपटॉप लिया है उसमें ग्राफिक कार्ड है की नहीं और अगर है तो कौन सा है लेटेस ग्राफिक कार्ड हो तो ज़धा अच्छा है लेकिन बहुत जदा कीमत वाला भी होने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि ये अब बस आपकी लैपटॉप की कीमत को बढ़ा देगा इंटेल और एमडी दोनों के प्रोसेसर अपने-अपने इंटेग्रेटेट ग्राफिक के साथ आते हैं
इंटेल वाले ग्राफिक को UHD कहते हैं और AMD वाले RedOn नाम से जाने जाते हैं इन में से आमतौरपर AMD की ग्राफिक यूनिट बहतर होती है अगर आपको ग्राफिक मिमरी अच्छी चाहिए मगर आपका बजट आपको ग्राफिक कार्ड लेने की इजाजत नहीं दे रहा तब आपके लिए AMD का प्रोसेसर अच्छा रहेगा अब बात करता हैं लैपटॉप की स्टोरेज की पहले के कंट्यूटर और लैपटॉप में स्टोरेज के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव या HDD लगी रहती थी यह वो मशीन थीं जिसमें आपका सारा डेटा सेव रहता था मगर ये स्लो थीं भारी थीं, काफी गर्म हो जाती थीं और आवाज भी खूब करती थीं इनकी जगा ले ली है अब सॉलिड स्टेट ड्राइव या SDD ने इनके अंदर ऐसी कोई भी कमी नहीं है और इन्हीं की मदद से लैपटॉप पतले और हलके हो पाए है
लैपटॉप लेते वक्त स्टोरेज वाला लैपटॉप ही लीजिये भले ही आपका काम चाहे जैसा हो बस आप ज़रौत के हिसाब से देख लीजिये कि आपको 256 GB स्टोरेज चाहिए या पाँचो बारा GB और ज्यादा स्टोरेज में अगर SSD नहीं है तो आप ऐसा लैपटॉप भी देख सकते हैं जिसमें कुछ memory fast वाली SSD हो और कुछ बड़ी बड़ी फाइल सेव करके रखने के लिए HDD वाली memory हो अब आखिर में बात स्क्रीन और लैपटॉप के साइस की अगर आपको लैपटॉप लगभग रोज ही इधर से उधर करना होता है तो कोशिश करिये कि आप ऐसा लैपटॉप लें जो हलका हो और छोटा हो वजन डेड़ किलोग से कम हो और स्क्रीन साइस 14 इंच से कम हो यह लैपटॉप कीमत में थोड़े ज्यादा होते हैं लेकिन सहूलत के लिए तो पहले सही होते हैं इसके साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आपके लैपटॉप की स्क्रीन फुल एचडी तो हो ही
अगर आपको गेमिंग और वीडियो एडिटिंग का ज्यादा काम है तो आप महङगा वाला 4K रेजॉलूशन स्क्रीन वाले लैपटॉप भी ले सकते हैं मगर ऐसी जरुवत बहुत कम ही लोगों को होती हैं इनके अलावा आप अपनी निजी जरूत के हिसाब से भी कुछ चीज़े देख सकते हैं जैसे लैपटॉप में मौझूद पोर्ट, कार्ड रीडर, वेब कैम, टच पैड का साइस, कीबोर्ड और स्पीकर वगेरा अच्छे लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी होती है आजकल कई लैपटॉप बिल्कुल मैकबुक की ही तरह मेटल के बने होते हो और इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है